जुआरियों पर नंदिनी पुलिस की बड़ी कार्यवाही
नंदिनी अहिवारा से राकेश जसपाल की रिपोर्ट
अहिवारा / अवैध कारोबारियों पर लगाम लगाने दुर्ग पुलिस लगातार कार्यवाही जारी है, जिसको लेकर अवैध कारोबारियों में हडकंप की स्थिति देखने को मिल रही है, दुर्ग पुलिस की लगातार कार्यवाही की कड़ी में आज अहिवारा क्षेत्र के मलपुरीकला के नहर पुल के पास जुआ खेलते 10 लोगो को नंदिनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वही इस छापामार कार्यवाही में पुलिस ने जुआरियों के पास से 8120 रूपये और तास की 52 पट्टी जप्त की है, साथ ही लोकेश गन्धर्व निवासी अहिवारा, मनहरण कुमार निवासी उरला, इंद्रकुमार बन्दे निवासी लहंगा, अरुण तरवेर निवासी डीकरा परा दुर्ग, उमेश यादव निवासी मलपुरीकला, तारकेश्वर साहू निवासी कपसदा, नारायण वर्मा निवासी मलपुरीकला, रुपेश साहू निवासी गोगाव रायपुर, खिलेश नायक निवासी सीतानगर रायपुर, अमन साहू निवासी गुधेली को गिरफ्तार किया है !