छत्तीसगढ़
कृषि महाविद्यायल मे अंतराष्ट्रीय छात्र दिवस एवं महिला कृषक दिवस पर वेबीनार सम्पन्न
कृषि महाविद्यायल मे अंतराष्ट्रीय छात्र दिवस एवं महिला कृषक दिवस पर वेबीनार सम्पन्न
नारायणपुर, 21 अक्टूबर 2020 – इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय रायपुर (छ.ग.) के कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, नारायणपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा बीते 15 अक्टूबर 2020 को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती पर अंतराष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस तथा महिला कृषक दिवस के अवसर पर विद्यार्थी एवं महिला सशक्तिकरण पर वेबीनार आयोजित किया गया।
जयंती के समारोह में अध्यापकगण एवं छात्रों ने भाग लिया। जयंती समारोह में छात्र भूपेन्द्र कुमार साहू ने डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जीवन से सीख लेने की बात की। छात्रा दुखनाशन ने कलामजी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा वे एक ऐसे इंसान थे जिन्होंने राष्ट्रपति पद का कार्य काल समाप्त हो ने के बाद उन्होंने कई संस्थानों मे शिक्षण कार्य किया है।
श्री किशोर मण्डल, एन.एन.एस सह अधिकारी ने कलामजी के विचारों को आत्मासांत करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा आचार विचार से अपने व्यक्तित्व मे निखार लाए। श्री फनेश कुमार साहू ने डॉ. कलाम कि जीवनी की पेटिंग प्रस्तुत करते हुए अनके जीवन के कार्याे पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा एवं सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे। अधिष्ठाता डॉ रत्ना नशीने ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की युवा छात्रों केा अबदुल कलाम जी के जीवन से शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षा ग्रहण करने पर जोर दिया तथा राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए अपनी शक्ति को पॉजिटिव रूप में उपयोग कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति करें।
डॉ रत्ना नशीने ने महिला कृषक दिवस पर महिलाओं के कार्यों पर सम्बोधित करते हुए कहा की महिलायॉ कृषि मे अपना योगदान देते हुए घरेलू कार्य करती हैं तथा समाज के कार्याे में भी योगदान दे एक अच्छे समाज का निर्माण करती है अतः वे अत्यन्त सम्मानित है और वे कृषि अर्थव्यस्था की रीढ़ की हडडी है। कृषि में उत्पादन बढ़ाने के लिये नवीनीकरण और नई टेक्नोलॉजी से महिलाओं को वाकिप करना चाहिए।
वेबीनार मे डॉ. ए.पी.जे. अबदुल कलाम जयंती एवं महिला कृषक दिवस के अवसर श्री जीवनलाल नाग डॉ रत्ना नशीने अधिष्ठाता, श्री फनेश कुमार साहू, श्री किशोर मण्डल उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन तथा अभार व्यक्ति श्री किशार मण्डल के द्वारा किया गया।