छत्तीसगढ़
कवर्धा वनमंडल में ईमारती काष्ठ के नीलामी द्वारा विक्रय से एक करोड़ छियानबे लाख रूपये का राजस्व शासन को प्राप्त हुआ ।
कवर्धा से आदिल खान की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ कबीरधाम:- कवर्धा वनमंडल में ईमारती काष्ठ के नीलामी द्वारा विक्रय से एक करोड़ छियानबे लाख रूपये का राजस्व शासन को प्राप्त हुआ । दिनांक 16.10.2020 को कवर्धा डिपो मे ईमारती एवं जलाऊ काष्ठ के नीलाम द्वारा विक्रय से 23 लाख 86 हजार रूपये एवं दिनांक 19.10.2020 को चिल्फी डिपो में ईमारती काष्ठ के नीलाम द्वारा विक्रय से 1 करोड़ 72 लाख 31 हजार रूपये का राजस्व शासन को प्राप्त हुआ । उक्त जानकारी श्री एल.एन.सोनी काष्ठागार अधिकारी कवर्धा द्वारा दी गई ।