छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निगम की टीम को बडे दुकानदारों के यहां कार्यवाही करने में फूलने लगते है हाथ पांव

ठेले खोमचे वालों के साथ करते है दादागिरी, जबरिया वसूलते है जुर्माना

भिलाई। नगर निगर की उडऩदस्ता टीम कुछ दिनों से केवल छोटे छोटे ठेले खोमचे वालो पर कार्यवाही कर स्वयं अपनी ही पीठ थपथपा रहे है। शहर के बडे होटलों से लेकर व्यवसायी अपना कचरा इधर उधर रात में ही फेंक देते है, उनपर कोई कार्यवाही नही करती। वहीं डिस्पोजल ग्लास और पानी पाउस रखने के कारण छोटे छोटे दुकानदारों पर कार्यवाही कर जबरिया जुर्माना वसूल रहे है, जबकि जो इसके बडे से बडे सप्लायर है, गोदामों में लाखों के प्रतिबंधित डिस्पोजल रख कर अपने एजेंटों के माध्यम से खपाते है। सपुेला हार्डवेयर लाईन से लेकर पावर हाउस मुख्य मार्केट व नगर के अन्य मार्केटों में खुलेआम प्रतिबंधित डिस्पोजल और अन्य सामान जो प्रतिबंधित है, रखा हुआ है, उनके यहां इस निगम के उडनदस्ता टीम को कार्यवाही करने में हाथ पांव फूल रहे हैं। आज भी नगर में नाले नाली तक हर जगह जाम रहता है तो वह है प्लास्टिक के चाय और पानी वाले डिस्पोजल से। लेकिन उन पर कार्यवाही नही किया जाता। निगम को चाहिए कि प्रतिबंधित प्लास्टिक के डिस्पोजल बनाने वाले फेक्ट्री को ही बंद करवा दे।

Related Articles

Back to top button