छत्तीसगढ़

घोघरा डायवर्सन से निकलने वाली नहर नाली के विस्तारीकरण की मांग को लेकर ग्राम पंचायत पलानसरी के किसानों के द्वारा छेत्रिय जनपद सदस्य प्रतिनिधि रवि चंद्रवंशी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर कार्यालय में डिप्टी कलेक्टर श्री कस्यप सर से मिलकर ज्ञापन सौपे।

 

घोघरा डायवर्सन से निकलने वाली नहर नाली के विस्तारीकरण की मांग को लेकर ग्राम पंचायत पलानसरी के किसानों के द्वारा छेत्रिय जनपद सदस्य प्रतिनिधि रवि चंद्रवंशी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर कार्यालय में डिप्टी कलेक्टर श्री कस्यप सर से मिलकर ज्ञापन सौपे।।

किसानों ने बताया कि वर्तमान में जो नहर नाली पलानसरी से होकर अँधियारखोर की ओर जा रही है जिससे ग्राम पलानसरी के 60 % किसानों की जमीनों को नहर से पानी मिलना मुश्किल है ,जिसके लिए छोटी नहर नाली का निर्माण करना अतिआवश्यक होगा जिससे सभी किसानों को उचित लाभ मिले।।

जनपद सदस्य प्रतिनिधि युवा किसान नेता रवि चंद्रवंशी ने बताया कि वर्तमान में घोघरा से निकलने वाली मुख्य नहर से आधे से भी कम किसानों को फायदा होगा जबकि अकेले ग्राम पंचायत पलानसरी के 500 से 600 एकड़ रकबा सिंचित होने से वंचित होगा।। आज हमने ज्ञापन के माध्यम से माननीय कलेक्टर महोदय से गुहार लगाई है कि बड़ी नाली के साथ छोटी नहर का भी निर्माण कराए जिससे ग्राम पलानसरी के साथ साथ ग्राम कोयलारी, कापा, ग्राम कुम्हि ,ग्राम बोडतारा सहित अन्य कई गाँवो के हजारों किसानों को इसका लाभ मिलेगा।।

 

आज प्रमुख रूप से श्री नारायण चंद्रवंशी, श्री, गौकरण चंद्रवंशी, श्री सिधवा साहू, पंच चंद्रवंशी, केशव साहू, लालजी साहू, फागु साहू, तुलसी चंद्रवंशी जितेंद्र चंद्रवंशी सहित अन्य कई किसान उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button