सांसद संतोष ने लोगो को चौपाल के माध्यम से कृषि क्षेत्र की जानकारी दी
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/10/IMG-20201021-WA0021.jpg)
राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय ने कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लाक अंतर्गत ग्राम पँचायत कुई कुकदूर, रोहरा व सहसपुर लोहारा ब्लाक के ग्राम दैहानडीह का दौरा किया। उन्होंने किसान चौपाल लगाकर किसानों को केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि सुधार संशोधन विधेयक के बारे में पूरी जानकारी दी। सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि हाल ही में पारित कृषि सुधार संशोधन विधेयक किसानों के हित में है। इस कानून से कृषि क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और देश की आर्थिक स्थिति और सुदृढ़ होगी। साथ ही अब बाजार में प्रतिस्पर्धा होगी और किसानों को अपनी मेहनत के अच्छे दाम भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि किसान अपना उत्पाद कहीं भी बेच सकेंगे। अब किसानों को मंडी के साथ ही अन्य स्थानों पर अपनी उपज बेचने का विकल्प प्राप्त होगा। मंडियां समाप्त नही होगी। किसानों का “एक देश-एक बाजार” का सपना भी पूरा होगा। अन्नदाताओं को बिचौलियों के चंगुल से मुक्ति मिलेगी।