छत्तीसगढ़

जोगी कांग्रेस की स्टार प्रचारक कांग्रेस में शामिल

मरवाही से गणेश यादव

आज जोगी कांग्रेस के मरवाही के युथ स्टार प्रचारक हरि रॉय ने राकेश मसीह सांसद प्रतिनिधि के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष अपने युवा सैकड़ो साथियो के साथ कांग्रेस प्रवेश कर लिए।और उन्होंने निष्ठा के साथ कार्य करके पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाने की बात कही।
हरि रॉय की पहचान मरवाही युथ के स्टार प्रचारको में होगी।ये जगह जगह जाकर योवाओ को एकत्रित करेंगे। और पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे।
पार्टी को नई ऊर्जा इनके आने से अवश्य मिलेगी राकेश मशीह/ सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रवेश किया

Related Articles

Back to top button