खास खबर

बोड़ला:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर बोड़ला के द्वारा विगत 6 वर्षों से कन्या पूजन का आयोजन



कवर्धा,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर बोड़ला के द्वारा विगत 6 वर्षों से कन्या पूजन का आयोजन किया जाता है इस वर्ष करोना के चलते हिंदू संगम संघ कार्यालय बोड़ला में पंचमी के सुअवसर पर 21 कन्याओं का कन्या भोज कराया गया तथा मां शक्ति से कोरोना महामारी से देश को स्वस्थ और सुरक्षित के लिए प्रार्थना किया गया और इस महामारी में स्वास्थ्य कर्मी सफाई कर्मी पुलिसकर्मी इन सब के लिए मां जगत जननी से प्रार्थना किया गया कि इनकी इस महामारी से सुरक्षा प्रदान करने की शक्ति दें इस कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष रामकुमार वर्मा (शिक्षक),नगर मंत्री नितिन वर्मा, छात्रा प्रमुख बहन गीता धुर्वे ,पूर्व नगर अध्यक्ष अजय चंद्रवंशी ,ओमप्रकाश ,दीपक वर्मा,कोमल धुर्वे ,विनायक वर्मा,छत्रपाल ,सुभाष ,कोमल वर्मा,सूरज ,रिखी ,हेमू श्रीवास ,युवराज विश्वकर्मा ,हेमलता ,पूर्व छात्र संघ सचिव बहन ममता हठीले ,किरण ,स्वेता ,पूर्व कार्यकर्ता सन्दीप गुप्ता ,कुलदीप चंद्रवंशी एवं समस्त कार्यकर्ता माता रानी के कन्याभोज कार्यक्रम में शामिल हुए

Related Articles

Back to top button