रमेश साहू ने अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर 12 वां बार रक्तदान कर अपना जन्मदिन को यादगार बना लिया-
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/10/IMG-20201020-WA0070-1.jpg)
*रमेश साहू ने अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर 12 वां बार रक्तदान कर अपना जन्मदिन को यादगार बना लिया*
जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर युवाओं ने राज्य में रक्तदान के छेत्र में क्रांति ला दी है! सोशल मीडिया के माध्यम से रक्तदाताओं का समूह बनाकर मुहिम चला रहे है इसके माध्यम से राज्य के लगभग सभी जिलों में किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को आवश्यकता पड़ने पर रक्त की पूर्ति कर रहे है इसकी शुरुआत घनश्याम श्रीवास /संदीप यादव द्वारा 2014 में किया गया है!
सोशल मिडिया को हथियार बनाकर रक्तदान की दिशा में कार्य कर रही जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर प्रतिदिन रक्तदान कर लोगों का जीवन बचा रहे है जो खून की कमी से जूझ रहे थे ! उनका इलाज नगर के श्री रामकृष्ण हॉस्पिटल में चल रहा है
जिन्हें तत्काल 6 यूनिट ब्लड लगना था जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति को जानकारी मिलते ही निर्धारित फार्मेट में जानकारी भर कर सभी सोशल मिडिया ग्रुप में वायरल किया गया । जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति के वरिष्ठ संचालक के जन्मदिन के अवसर पर आज 6 यूनिट ब्लड़ व्यवस्था किया तत्काल ,राकेश बंजारे O पॉजिटिव , रिंकू पात्रे B पॉजिटिव , भूपेश पात्रे B पॉजिटिव , छोटे लाल पात्रे B पॉजिटिव ,राजेन्द्र मधुकर B पॉजिटिव , ने ब्लड दिया । इसी बीच ग्राम करनकापा सेवा भावी युवक समिति की वरिष्ठ संचालक रमेश साहू को यह मैसेज संदीप यादव के माध्यम से प्राप्त हुआ वे तुंरत ब्लड़ बैंक की ओर निकल गए और अपना 12 वां बार रक्तदान किया जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ के संस्थापक घनश्याम श्रीवास जी ने बताया की जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति के सफल ढ़ाचे से आम लोगो को रक्तदान करने की ललक बढ़ गई है साथ ही मरीज के परिजनों से संपर्क कर रक्तदान करने की बात कही!
इस सामाजिक कार्य के लिए जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर के तरफ से रमेश साहू जी को बहुत-बहुत धन्यवाद आप और आपके पूरे परिवार हमेशा स्वस्थ रहें
रमेश साहू जी को उनके जन्मदिन की शुभ अवसर पर कोटि – कोटि बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं ।
भगवान प्रभु श्रीराम जी की असीम कृपा सदैव आप पर बनी रहे।