छत्तीसगढ़

बलौदा में रावण दहन नहीं करने का निर्णय, नगर पंचायत की बैठक में लिया गया ,

अजय शर्मा जिला ब्यूरो चीफ
जांजगीर-चांपा 20 अक्टूबर 2020/ कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए नगर पंचायत बलौदा में रावण दहन नहीं किये जाने का लिया गया। इस संबंध मे गत सोमवार को नगर पंचायत बलौदा में रावण दहन के संबंध में चर्चा हेतु बैठक आयोजित की गई।
डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी तहसीलदार बलौदा श्री करुण डहरिया ने बैठक मे उपस्थित सदस्यों को कलेक्टर एवं जिला मजस्ट्रेट श्री यशवंत कुमार द्वारा रावण दहन के संबंध में जारी आदेश एवं दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं सुरक्षात्मक उपायों पर चर्चा की गई। उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से कोरोना वायरस के संक्रमण और जन स्वास्थ्य के मद्देनजर इस वर्ष रावण दहन का कार्यक्रम का आयोजन नही करने का निर्णय लिया। इस संबंध में जन जागरुकता के लिए मुनादी कराने के निर्देश सीएमओ को दिया गया। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ललिता पाटले, उपाध्यक्ष राजा कश्यप, वार्ड पार्षद, पूर्व अध्यक्ष, गणमान्य नागरिक, नायब तहसीलदार श्री अतुल वैष्णव , मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राजेश तिवारी उपस्थित थें।

Related Articles

Back to top button