छत्तीसगढ़

पुलिस के हाथ लगी 10 लाख की उठाई गिरी सीसीटीवी फुटेज

पुलिस के हाथ लगी 10 लाख की उठाई गिरी सीसीटीवी फुटेज

अजय शर्मा सब का संदेश
बिलासपुर शहर में बीती रात एक बड़ी वारदात की खबर है एक व्यापारी से ₹10 लाख की उठाई गिरी हो गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगी है यह घटना तार बहार थाना क्षेत्र की है बताया जा रहा है कि 12 द्वारका किराना व्यवसाई मयंक अग्रवाल ₹15 लाख रुपए खरीदी के लिए बिलासपुर आया था व्यापारी ब्रांडेड अगरबत्ती की दुकान से खरीद कर रहा था उसी दौरान एक युवक उसका बैग लेकर फरार हो गया। आरोपी युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। तार बहार थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि मामले में शिकायत मिली है मयंक अग्रवाल 15 लाख लेकर खरीदी के लिए आया था 5 लाख व्यापारियों को भुगतान कर चुका था ब्रांडेड अगरबत्ती की दुकान में खरीदी के समय उठाई गिरी का शिकार हो गया पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से आरोपी की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button