कलेक्टर कार्यालय के लिपिक वर्गीय कर्मचारियों का कार्य विभाजन
कलेक्टर कार्यालय के लिपिक वर्गीय कर्मचारियों का कार्य विभाजन
कांकेर – कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को कलेक्टर के द्वारा नये सिरे से कार्य विभाजन आदेश जारी किया गया है। जारी आदेशानुसार सहायक ग्रेड-दो तरूण अड़पवार को वित्त स्थापना-एक, विनोद कुमार दाबड़े को भू-अर्जन, रीडर अपर कलेक्ट, प्रीतिलता रंगारी को राहत शाखा, डी.एल. कौशिक को राजस्व लेखा शाखा, वंदना त्रिपाठी को खाद्य शाखा, ओम नारायण तिवारी एस.डब्ल्यू लायसेंस, हितेन्द्र भास्कर को वरिष्ठ लिपिक शाखा-एक, शेख शरीफ खान को खाद्य शाखा, के.के. ठाकुर वरिष्ठ लिपिक शाखा-दो में पदस्थ किया गया है। इसी प्रकार सहायक ग्रेड-तीन नरेन्द्र कुमार नरेटी को वित्त स्थापना शाखा-दो, आशीष राजपूत को जिला नजारत, घनश्याम बलोधिया को जनगणना अल्पबचत शाखा, मुकेश शोरी को विकास शाखा, राधा भूआर्य को आवक शाखा, रितु हुर्रा को वरिष्ठ लिपिक शाखा-तीन, अमृत मण्डावी को आवक शाखा, नूतन नरेटी को सहायक अधीक्षक शाखा, ओमप्रकाश साहू को सामान्य निर्वाचन लेखा शाखा, स्टेनो टायपिस्ट प्रवीण कुमार सिन्हा को राजस्व लेखा शाखा सहायक, मोक्षानंद जैन को चिटफंड शाखा, सहायक ग्रेड-तीन अपर्णा सिन्हा को सामान्य निर्वाचन, वासुदेव कुंजाम अ.वि.अ. राजस्व, दिलीप कुमार नेताम प्रोटोकाल, 20 सूत्रीय सहायक, सतीश कुमार कोड़ोपी को वित्त स्थापना-तीन, भगवानी ठाकुर को राहत शाखा और बीना यादव को जावक शाखा में पदस्थ किया गया है।