Uncategorized

पांडातराई। जलेश्वर महादेव घाट मेला प्रांगण डोंगरिया में देसहा नई समाज का बैठक आयोजित



जीवन यादव कवर्धा,पांडातराई समीपस्थ डोंगरिया क्षेत्र में प्रसिद्ध माघी पूर्णिमा के नाम से प्रसिद्ध मेला जलेश्वर महादेव घाट में देशहा नाई समाज कवर्धा मुंगेली परीक्षेत्र का बैठक आयोजित किया गया। जिसमें समाज के विभिन्न जिम्मेदारी पूर्ण पदों का चुनाव किया गया जिसमें कुरहा के पद पर सर्वश्री रामानुज श्रीवास धनगांव एवं उनके सहायक के रूप में रामकिशुन श्रीवास धनगांव, रामावतार श्रीवास धनगांव को समाज के द्वारा सर्वसम्मति से चयन कर साथ ही दीवान जीराखन श्रीवास ढोठमा दोनों पदों को यथावत रखा गया समाज में अध्यक्ष उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष सचिव जैसे अन्य महत्वपूर्ण एवं जिम्मेदारी भरे पदों का भी समाज के व्यक्तियों के द्वारा चयन किया गया। समाज को कुरहा रामानुज श्रीवास के द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि किसी भी सामाजिक दायित्व भरे पद के चयन में पद के गरिमा रखना समाज का दायित्व एवं धर्म है। जिसे उपस्थित समाज जनों ने सहर्ष स्वीकार किया। दीवान जिराखन श्रीवास भी उद्बोधन के माध्यम से अपने बातों को समाज के बीच रखा। इस बैठक का आयोजन मुख्य रूप से सर्व नाई समाज विकासखंड पंडरिया के पूर्व अध्यक्ष कपिल श्रीवास रहमान कापा ने आयोजित की थी । जिसमें प्रमुख रूप से अयोध्या श्रीवास खरहट्टा, पुनाराम श्रीवास रघुपारा, अशोक श्रीवास कवर्धा, रामानुज भरेली , नारद श्रीवास रैतापारा, दिनेश श्रीवास बोड़तरा, कुंज बिहारी श्रीवास् मस्तूरी, दानी श्रीवास पोड़ी,खोमन श्रीवास केशली, ओमशंकर रह्मानकापा,राजू श्रीवास सेन्हाभाटा, राकेश श्रीवास पंडरिया सर्व नाई समाज ब्लॉक अध्यक्ष आदि लोगों की उपस्थिति के साथ ही साथ समाज के वयोवृद्ध एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
बैठक में आदि से अंत तक सोशल डिस्टेंस, मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग शासन के मनसा अनुरूप एवं समाज एवं व्यक्तिगत सुरक्षा के दृष्टिकोण से किया गया ।।

Related Articles

Back to top button