जिला पुलिस जांजगीर चाम्पा द्वारा आयोजित lock the corona, unlock the कलाकार के तहत रंगोली प्रतियोगिता एवं सिंगिंग प्रायियोगिता के विजेताओं को भी पुरुस्कृत किया गया।

महिला सुरक्षा एवं covid-19 से संबंधित जागरूकता रथ को आज शाम हरी झंडी दिखाकर जिला एवं सत्र
https://youtu.be/h2xsbcoshT0
न्यायाधीश श्री राजेश श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा श्रीमती पारुल माथुर द्वारा रवाना किया गया। इस जागरूकता रथ के माध्यम से आगामी 7 दिवस तक जिले के विभिन्न थाना एरिया में महिला सुरक्षा ,नारी सशक्तिकरण एवं कोविद-19 के सम्बंध में आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा।
https://youtu.be/SfQeDpte4rE
रथ को रवाना करने से पूर्व lockdown के दौरान जिला पुलिस जांजगीर चाम्पा द्वारा आयोजित lock the corona, unlock the कलाकार के तहत रंगोली प्रतियोगिता एवं सिंगिंग प्रायियोगिता के विजेताओं को भी पुरुस्कृत किया गया।
उक्त जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश जांजगीर चाम्पा, नगर पालिका अध्यक्ष एवं जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी तथा शहर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए थे।