6 माह की बच्ची को नदी में फेंक कर खुद को आग लगाई महिला ने हालत गंभीर

अजय शर्मा सब का संदेश न्यूज़ चैनल
जांजगीर गेमन पुल चांपा के पहले बिरगहनी चौक के पास रहने वाली महिला किरण भाई ने रविवार की देर रात अपनी 6 माह की बच्ची को हसदेव नदी में फेंक कर घर में खुद को आग लगा ली वह 70 फ़ीसदी से अधिक जल गई है जानकारी के अनुसार बिरगहनी चौक के पास किरण बाई का मायका है। पति से विवाद के कारण वह अपनी 6 माह की बेटी के साथ मायके में कुछ माह से रह रही थी। बीती रात लगभग 11:00 बजे उसने अपनी बेटी को महानंदी के घाट में जा कर फेंक दिया और घर आकर खुद के ऊपर मिट्टी तेल छिड़ककर आग लगा ली इससे वह 70 फ़ीसदी तब जल गई एसडीओपी दिनेश्वरी नंद ने बताया कि महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है पारिवारिक विवाद के कारण उन्होंने यह कदम उठाया है इधर बच्ची की शव किस तलाश में पुलिस जुटी है इसके लिए स्थानीय मछुआरों की मदद ली जा रही है।