छत्तीसगढ़

नगर के शासकीय आदर्श कन्या उ.मा. विद्यायल कवर्धा में भोरमदेव रोवर ओपन क्रू एवं मां सिंहवाहिनी रेंजर ओपन टीम (सीनियर स्काउट गाइड दल) का *31 वां स्थापना दिवस*

 

नगर के शासकीय आदर्श कन्या उ.मा. विद्यायल कवर्धा में भोरमदेव रोवर ओपन क्रू एवं मां सिंहवाहिनी रेंजर ओपन टीम (सीनियर स्काउट गाइड दल) का *31 वां स्थापना दिवस* केक काटकर एवं कोविड-19 से संबंधित शासन-प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मनाया गया।
इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी,खेल,पेंटिंग,निबंध,नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के प्रारंभ से अब तक के उत्कृष्ट कार्य करने वाले रोवर रेंजर को सम्मानित भी किया गया।
जिला प्रशिक्षण आयुक्त (DTC) श्री सुजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि 18 अक्टूबर के दिन 1989 में भोरमदेव रोवर ओपन क्रू की स्थापना स्व.श्री यू एल दिनकर के मार्गदर्शन मे भोरमदेव मंदिर परिसर में किया गया। जिसके प्रथम लीडर श्री राकेश गुप्ता थे। जिनके साथ राजेश दिनकर,सतीश जैन,अवधेश श्रीवास्तव ,छबेन्द्र गुप्ता,ललित वर्मा,सुजीत गुप्ता,अनिल केशरवानी,रमेश धवालकर,किशन साहू,पारस वैष्णव,सतीश तिवारी,प्रशांत फड़नवीस,ओम यदु एवं अन्य साथियों ने मिलकर स्काउटिंग को आगे बढ़ाने के लिए रोवरिंग की स्थापना की।
रोवर क्रू के साथ रेंजर टीम की स्थापना मंजू जैन,नीता झा,रश्मि चावला,पिंकी शर्मा,कल्पना फड़नवीस,नीलिमा शर्मा के समूह से की गई। जिसे आगे पूजा तिवारी,विद्या शर्मा,नीलिमा शर्मा,संध्या ठाकुर,तामेश्वरी ठाकुर,सुनीता गुप्ता,निशिका शर्मा,निशा पाठक,प्रियंका तिवारी आदि ने बढ़ाया। उसी तरह रोवर राजू दास,जयंत श्रीवास्तव, अजय चंद्रवंशी,रूपेन्द्र ठाकुर आदि ने आगे बढ़ाया। जिला संगठन आयुक्त (DOC)श्री अजय चंद्रवंशी ने बताया कि यह संस्था तब से सामाजिक क्षेत्रों में विभिन्न सेवा कार्य कर रहे है उत्कृष्ट कार्य के लिए क्रू एवं टीम राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और राज्य के अवार्ड से नवाजा जा चुका है। संस्था द्वारा निश्चित ही समाज से जुड़कर बेहतर कार्य किया जा सकता है विद्यार्थी को स्काउटिंग गाइडिंग के लिए प्रशिक्षित करना और शिविर आयोजित कर लोगों की सहायता करना संस्था का लक्ष्य है जिसे उन्होंने बखूबी निभाया जा रहा है।
क्रू व टीम द्वारा निस्वार्थ भाव से सामाजिक क्षेत्र,धार्मिक कार्य,स्कूल,कॉलेज एवं नगर में आयोजित विभिन्न आयोजनों में सेवा एवं स्काउटिंग गतिविधियां करते आ रहे हैं। वर्तमान रोवर लीडर विजय कुमार साहू ने बताया कि इस शैक्षणिक वर्ष में कोविड-19 से संबंधित जागरूकता अभियान जैसे रंगोली,पेंटिंग,हैंडवॉस, सकोरा पक्षी मित्र,स्वयं मास्क बनाकर व वितरण,पोस्टर, लोगों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करवाना, मास्क बैंक, एवं फिट इंडिया के तहत लोगों को योग व्यायाम मॉर्निंग वॉक आदि हेतु पोस्टर के माध्यम से अपील किया गया। साथ ही आगे भी इसी तरह सेवा कार्य रोवर रेंजर के द्वारा निस्वार्थ भाव से करते रहेंगे।
स्थापना दिवस में प्रियप्रकाश साहू,गीतांजलि साहू,सोनाली चंद्रवंशी,पुष्पांजलि तिवारी,सौरभ शर्मा,हुसैन जोशी,राहुल साहू,ममता बंजारे,चेतना मिश्रा,सरस्वती जोगी,गुलाब पटेल,मलेश्वर पटेल,लोकेश देवांगन,चंचल ठाकुर,धर्मेंद्र पटेल,लोकनाथ देवांगन,विंध्या ठाकुर व समस्त रोवर रेंजर उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button