अमानत राशि वसूलने की जांच शुरू छूट होने के बाद भी वसूला जा रहा था
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
अजय शर्मा जिला ब्यूरो सब का संदेश
जांजगीर लग रहा सहकारी समिति के प्रभारी संस्था प्रबंधक गौरी शंकर पटेल पर क्षेत्र के किसानों ने सरकार द्वारा छूट देने के बाद भी अमानत राशि वसूली करने तथा अपने रिश्तेदार को नौकरी लगाने की शिकायत की थी इस मामले में अब जांच शुरू हो गई है राजस्व अधिकारी ने 4 सदस्य टीम बनाई है टीम ने गांव जाकर शिकायत कर्ताओं का बयान दर्ज कर लिया है प्रभारी संस्था प्रबंधक पर आरोप है कि गौरी शंकर पटेल ने नियमों के ताक में रखकर अपने भतीजे राहुल पटेल की नियुक्ति सहायक लिपिक के पद पर कर दी है उसने इसके लिए ना तो कोई विज्ञापन निकाला ना साक्षात्कार लिया इतना ही नहीं उसने समिति के संचालन मंडल को भी कोई बड़ी जवाबदारी नहीं दी और उनके साथ धोखा कर कुछ सदस्यों का ही हस्ताक्षर करा लिया इसी प्रकार किसानों ने अमानत राशि वसूलने का भी आरोप लगाया है इन मामलों की जांच शुरू हो गई है।