भैरव बाबा मंदिर रतनपुर पहुंच रहे श्रद्धालु
*भैरव बाबा मंदिर रतनपुर पहुंच रहे श्रद्धालु*
कान्हा तिवारी –
बिलासपुर। रतनपुर में कोरोना काल के चलते मां महामाया मंदिर के कपाट इस बार नवरात्र पर्व पर दर्शनार्थियों के लिए बंद हैं। लेकिन श्री भैरव बाबा मंदिर में कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए आप दर्शन कर सकते हैं। बताते चलें कि यहां आने वाले दर्शनार्थी नियमों का पालन करते हुए मास्क लगाकर मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं। मंदिर परिसर में सैनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भक्त भैरव बाबा मंदिर में दर्शन कर रहे हैं। पिछले चैत नवरात्र में कोरोना महामारी के चलते मंदिर का पट बंद था जिस कारण से भक्तों का मनोकामना ज्योति कलश चैत नवरात्रि में प्रज्वलित नहीं किया गया। और इस बार शारदीय नवरात्र पर पिछले नवरात्रि का ज्योति कलश मिलाकर एक साथ प्रज्ज्वलित किया गया है। इसके साथ ही श्री भैरव बाबा के भक्त उनके मंदिर पहुंचकर दर्शन कर रहे हैं। आप भी कोरोना काल में नियमों का पालन करते हुए मंदिर में दर्शन कर सकते हैं।