देश दुनिया
गिलगित बाल्टिस्तान में भूस्खलन की चपेट में आई बस, 16 की मौत
गिलगित बाल्टिस्तान में रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ। यात्री बस के भूस्खलन की चपेट में आने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा गिलगित-बाल्टिस्तान में राउंडो क्षेत्र में हुआ। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भूस्खलन की वजह से बस गहरी खाई में जा गिरी, जिसकी वजह से 16 लोगों की जान चली गई। वहीं, रेडियो चैनल ने बताया कि बस रावलपिंडी से स्कार्दू जा रही थी। हालांकि इस क्षेत्र में भूस्खलन आम है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ विश्वासघाती सड़कों के लिए प्रसिद्ध है।