देश दुनिया
चीन की गीदड़भभकी, कहा- अगर भारत ने ताइवान कार्ड खेला तो हम भड़काएंगे अलगाववादियों का विद्रोह

चीन के एक वरिष्ठ रिसर्च फेलो लॉन्ग शिंगचुन ने ग्लोबल टाइम्स में लिखे लेख में कहा है कि भारत द्वारा प्रकाशित कई मीडिया आउटलेट्स में ताइवान के नेशनल डे का विज्ञापन दिखाया गया है और एक टीवी चैनल ने ताइवान के विदेश मंत्री जोसेफ वू का इंटरव्यू दिखाया, जहां वे अलगाववादी की तरह बात कर रहे हैं। विदेश मंत्री के इस इंटरव्यू के बाद से चीन में इस बात की बहस छिड़ गई है कि भारत जिस तरह से ताइवान के नजदीक आने की कोशिश कर रहा है उसे जवाब कैसे दिया जाए।
शिंगचुन ने कहा कि ताइवान और भारत के अलगाववादी एक ही तरह के हैं। यदि भारत ताइवान की आजादी का समर्थन करता है तो उसे बात से अवगत होना चाहिए कि चीन भी भारतीय अलगाववादी कार्ड खेल सकते हैं।