Kondagaon: आदिवासी युवा प्रभाग व छात्र संगठन ने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
कोंडागांव 18 अक्टूबर। कोंडागांव जिला के केशकाल आदिवासी युवा छात्र संघठन व आदिवासी युवा प्रभाग द्वारा आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन केशकाल नगर के बस स्टैंड में किया गया। प्रदर्शन के दौरान तहसीलदार केशकाल राकेश साहू को ज्ञापन सौंप गया। जिसमे जिला कोंडागांव में लगातार हो रहे दुष्कर्म मामले व एक पुलिसकर्मी द्वारा आदिवासी युवती के साथ धोखाधड़ी के चलते दोषियों पर कार्यवाही हेतू मांग किया गया। इस अवसर पर युवा प्रभाग के ब्लाक अध्यक्ष गोपाल बघेल ग्राम ओडागाव में हुए दुष्कर्म के आरोपियों को फाँसी की सज़ा सहित ग्राम बनजोड़ा, कोकरालपारा, हिचका में युवती द्वारा फाँसी लगाए जाने की जांच को लेकर प्रसासन की लापरवाही व ढीली कार्यवाही पर जम कर बोले। वही आदिवासी छात्र संगठन के ब्लाक अध्यक्ष सरानन्द मरकाम ने भी केशकाल में पुलिसकर्मी द्वरा आदिवासी युवती के साथ शोषण करते हुए दर दर की ठोकर खाने छोड़ देने के पश्चात उसकी मौत हो जाने, साथ ही उसके बच्चे को ना अपनाने के विरोध में कार्यवाही की मांग की। साथ ही उन्होंने मंच से आह्वान किया कि अगर दोषियों के साथ लिप्त अन्य लोगो पर भी प्रसासन जल्द से जल्द कार्यवाही करे वरना हमे सड़क की लड़ाई करनी पड़ेगी। प्रदर्शन के दौरान तहसीलदार केशकाल राकेश साहू को ज्ञापन सौंप जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की गई।
इस बीच भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष रूपेंद्र कोर्राम ने भी धरना प्रदर्शन में पहुँच युवाओं को सम्बोधित करते हुए धर्म के ठेकेदार बने लोगो को मंच के माध्यम से जिला कोंडागांव सहित अनेक प्रकरण जो कि लंबित पड़े है उन सभी पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की बात कही। इस अवसर मुख्य रूप से रूद्र प्रताप नाग, हेमंत बघेल, आकाश सलाम, डेनिश बघेल, लोकेश बघेल, त्रिलोचन बघेल, बृजलाल कुमेटी, शंभू, निहाल, दिनेश, फिरंगीलाल सूर्यकांत, टिकेंद्र, विक्रम सिंह, राहुल नेताम, राहुल सलाम अजय वट्टी, प्रेम मंडावी आदि उपस्थित थे।