Kondagaon: नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का शिकार हुई महिला पहुँची थाने, कई लोग हो चुके ठगी का शिकार
कोंडागाँव। जिला मुख्यालय के जमकोटपारा वार्ड में संचालित होंने वाले सरकारी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में टीचर सहित अन्य पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के पास अब कलेक्टर कार्यालय का हवाला देते हुए कुछ लोग फोन कर, बकायदा अककॉउंट नम्बर देते हुए नॉकरी लगवाने के लिए पैसा की मांग कर रहे। वही कुछ आवेदक इस झांसे में आकर मोटी रकम भी डाल चुके है। यह मामला शुक्रवार को तब सामने आया जब एक युवती ने अपने साथ हुए इस धोखे की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। जानकारी के मुताबिक डीएनके कालोनी निवासी पीड़ित महिला को 12 अक्टूबर को फोन आया कि, उसकी लिस्ट में नाम आ चुका है और 20 हजार तत्काल डाले व नियुक्ति आदेश के बाद पुनः 30 हजार डालने को कहा गया। जिसपर पीड़िता ने दिए गए अककॉउंट नंबर में राशि तो डाल दी वही दो दिन बाद दुबारा से 30 हजार जमा करवाने की बात कही गई तब महिला को शक तो हुआ, लेकिन नॉकरी की लालच में वो भी जमा करवा दिया, लेकिन जब उसे अपने साथ धोखा होने का एहसास हुआ तब तक उसके 80 हजार जमा हो चुके थे। आपको बता दे कि, उक्त आरोपी के द्वारा अबतक एक दर्जन से ज्यादा लोगो को फोनकर इस तरह का झांसा दिए जाने की जानकारी सामने आ रही है। हालांकि अब यह मामला जांच का विषय है इसके बाद ही इस मामले की हकीहत सामने आ पायेगी व बेरोजगारो के साथ धोखा करने वाले का सच भी सामने होगा।
http://sabkasandesh.com/archives/81076
http://sabkasandesh.com/archives/81029
http://sabkasandesh.com/archives/80817
http://sabkasandesh.com/archives/81021