छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

न्यूनतम आय योजना बनेगी मील का पत्थर-अरुण वोरा

दुर्ग। वार्ड 34 शिव पारा स्थित मां चंडी मंदिर प्रांगण में विधायक अरुण वोरा व अध्यक्ष आर एन वर्मा द्वारा पूजा अर्चना कर जनसंपर्क अभियान प्रारंभ किया गया। जगह-जगह लोगों से मुलाकात कर प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर के पक्ष में मतदान की अपील की गई। कंडरा पारा में घोषणा पत्र में शामिल किए गए न्यूनतम आय गारंटी योजना की विस्तार से जानकारी दी गई। विधायक अरुण वोरा ने कहा कि यह योजना मील का पत्थर साबित होगी। लोगों का जीवन स्तर सुधरेगा। जनसंपर्क अभियान के दौरान कांग्रेस को मतदाताओं का स्वस्र्फूत समर्थन मिल रहा है। नयापारा से सतीचौरा स्थित मां दुर्गा मंदिर में भी पूजा-अर्चना की गई, फिर  पूरे वार्ड में सघन जनसंपर्क किया गया। प्रतिमा चंद्राकर को विजय बनाने का संकल्प लिया गया। उडिय़ा बस्ती गंजपारा रामदेव वार्ड का भी दौरा किया गया। जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस नेता परमजीत भाई अनीता तिवारी रत्ना नारामदेव अमृत लोढ़ा गया पटेल पप्पू श्रीवास्तव लिखन साहू अशोक मेहरा शिवाकांत तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष अल्ताफ अहमद अजय मिश्रा राजकुमार पाली दान बाई तमस्कर जमुना साहू प्रवक्ता सुशील भारद्वाज संदीप श्रीवास्तव नासिर खोखर अनूप वर्मा विकास यादव मोहित मासूब अली हेमंत तिवारी पासी अली अश्वनी जांगड़े प्रीतम देशमुख एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

Related Articles

Back to top button