छात्रों ने मृदा परीक्षण हेतु मृदा नमूना एकत्रित किया
*छात्रों ने मृदा परीक्षण हेतु मृदा नमूना एकत्रित किया*
कृषि कॉलेज विद्यार्थियों ने रावे रेडी कार्यक्रम 2020-21 के अंर्तगत कृषि विज्ञान केंद्र मुंगेली में जाकर के मृदा नमूना लेने का प्रदर्शन किया , एकत्रित मृदा नमूना में उपस्थित मुख्य पोषक तत्व जैसे नाइट्रोजन,फास्फोरस,पोटास,और सूक्ष्म तत्वो के साथ साथ मृदा में कार्बनिक कार्बन एवं मृदा पी एच की जांच की जाएगी ।
कृषि में मृदा परीक्षण या “भूमि की जाँच” मृदा के किसी नमूने की रासायनिक जांच है जिससे भूमि में उपलब्ध पोषक तत्वों की मात्रा के बारे में जानकारी मिलती है। इस परीक्षण का उद्देश्य भूमि की उर्वरकता मापना तथा भूमि में पौधों के लिए आवश्यक पोषक तत्वों की कमी की जांच करना है उपरोक्त प्रदर्शन में कृषि विज्ञान में सम्पन्न हुआ प्रदर्शन में कृषि विज्ञान केंद्र मुंगेली के वरिष्ठ एवं प्रमुख डॉ. आर एल शर्मा , डॉ. एन. मरकाम एवं रावे के विद्यार्थी उपस्थित थे ।
मनीष नामदेव मुंगेली