छत्तीसगढ़

*NSUI ने किया ज़िला कार्यकारिणी का विस्तार,सकरी के देवेंद्र बने महासचिव

 

*NSUI ने किया ज़िला कार्यकारिणी का विस्तार,सकरी के देवेंद्र बने महासचिव*

बिलासपुर-बिलासपुर के युवा देवेंद्र यादव पर एनएसयूआई ने भरोसा जताते हुए उन्हें शहर से लगे सकरी क्षेत्र से एनएसयूआई का जिला महासचिव बनाया है। देवेंद्र यादव का युवाओं में काफी क्रेज है, वे लगातार एनएसयूआई की टीम के साथ कई सराहनीय कार्य करते आए है उन्होंने बिना किसी स्वार्थ के हमेशा गरीब और ज़रूरतमंदों की सेवा निष्ठा भाव से की,यही कारण है आज उनके काम की सराहना करते हुए युवा कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री और जिला अध्यक्ष एनएसयूआई तनमीत छाबड़ा ने देवेंद्र यादव को जिला महासचिव के पद से नवाजा है और उन्हें बड़ी जवाबदारी देते हुए एनएसयूआई के लिए काम करने के लिए बधाई दिया है साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की है।इस अवसर पर छात्र नेता अभिलाष रजक एवं सिद्धांत बतरा उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button