Uncategorized

राजनांदगांव : बिहान की महिलाओं ने मजबूती से बढ़ाये कदम : कलेक्टर ने महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं का उत्साहवर्धन किया

बिहान साड़ी एवं मैचिंग सेंटर की दुकान से स्वालंबन की दिशा में

बिहान स्वसहायता समूह की महिलाओं ने मानपुर विकासखंड के ग्राम खडग़ांव में बिहान साड़ी एवं मैचिंग सेंटर की दुकान से आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ाएं। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं का उत्साहवर्धन किया और वहां से खरीदारी की। कलेक्टर ने उन्हें प्रतिदिन विक्रय की गई सामग्री की राशि बैंक में जमा करने के लिए कहा। आंचल संकुल संगठन के महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि 15 पंचायत की दीदीयां यहां से जुड़ी हुई है। यहां साड़ी के अलावा बच्चों के कपड़े भी थे।
कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा दौरे में ग्राम खडग़ांव पहुंचे तब स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा कोरोना संक्रमण की सुरक्षा की जागरूकता के लिए लोगों को हाथ धोने के बारे में जानकारी दी जा रही थी। उनके द्वारा कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों का साबुन से हाथ धुलाया गया। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है। इसी तरह सभी को प्रोत्साहित करते रहे। इस अवसर पर एसडीएम श्री सीपी बघेल,सीईओ जनपद श्री डीडी माण्डले, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button