छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड कंपनी की 45 महिलाओ को चार माह से नहीं मिला वेतन

कंपनी के एमडी वेतन के लिए कहा नहीं दूंगा जो करना है कर लो

भिलाई। श्री राम चौक हुडक़ो अपना गार्डन के पास स्थित आराध्य कम्युनिकेशन प्रालिमि हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमि यूनिलिवर हाउस बीडी सावत मार्ग चकाला अंधेरी ईस्ट मुंम्बई के एमडी रविकांत शर्मा हैं जिनके अंडर में 45 से अधिक महिलाएं इनके हुडक़ो स्थित कार्यालय में कार्यरत थी। आज हुडक़ो के एमआईजी टू के इस कार्यालय में ताला लगा हुआ था। यहां पर कार्यरत महिलाओं को वेतन नहीं मिला। ये सभी महिलाएं राजनांदगाव दुर्ग जिले के ग्रामिण क्षेत्र व शहर व सेक्टरों के क्षेत्रों में घुम घुमकर कंपनी के उत्पात को बेचकर जहां एक ओर कंपनी को भारी मुनाफा कमा के दिये वहीें दूसरी ओर आज अपने ही वेतने के लिए चार माह से ये सभी महिलाएं श्रम विभाग व कंपनी के दफ्तरों में चक्कर लगाते फिर रहीं है, लेकिन आज तक इन्हें वेतन तो दूर सिर्फ और सिर्फ कंपनी प्रबंधन की ओर से वेतन नहीं मिलेगा की धमकी ही मिले रही है श्रम विभाग के अफसर भी साफ तौर पर कहते है कि आप अपना प्रुफ प्रमाणिक करों की आप इस कंपनी में कार्यरत श्रमिक हो। यहां काम करने वाली राजेश्वरी मारकंडे पद पीसी 12000 एवं प्रमोटर कर्मचारी सभी 45 महिलाओं का वेतन 7500 था। यहां पर कार्यरत सभी महिलाओंं को चार माह का वेतन अभी तक कंपनी ने नही दिया। सभी लोगों नें कंपनी के एमडी रविकांत शर्मा उनके सहायक धीरज शर्मा व राजेश से अपना माहिक वेतन की जब मांग की तो इन सभी ने कहा कि मासिक वेतन आप लोगों को मिल जाएगा जो आज दिनांक तक हमें नहंीं मिला कंपनी के सभी  लोग हमें गमराह कर रहे हैं हम सभी मध्यम वर्गीय परिवार की महिलाएं हैं अन्य कोई आय का साधन हमारे पास नहीं है हमारा पुरा परिवार इस कंपनी के भरोसे ही चल रहा है। चार माह से वेतन नहीं मिलने से बच्चे के स्कूल के वेतन का फीस हम भूगतान भी नहीं कर पा रहे हैँ और परिवार की आर्थिक स्थिति भी खराब हो चुकी है। इस संबंध में कंपनी के एमडी से हमने शिकायत करने की बात कही तो उन्होंने धमकाते हुए कहा कि जहां जाना है जाओ तुम लोगों को वेतन नहीं मिलेगा। जो करना है कर लो। कहकर हम सभी महिलाओं पर वे भडक़ गया। हम सभी महिलाएंं मानसिक एवं शारिरीक रूप से प्रताडि़त हो रही है। हम सभी को 3 अक्टूबर वर्ष 2018 से कार्यरत हैं अक्टूबर एवं नवम्बर का ही वेतन हमें दिया गया है। उसके बाद से 4 माह का वेतन हमें नहीं दिया जा रहा है। अपने वेतन की मांग को लेकर हम सभी कंपनियों के चक्कर ही लगातार काट रहे हैं, लेकिन कंपनी प्रबंधन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सभी महिलाओं ने अपने 4 माह का रूका हुआ वेतन दिलाने का गुहार कलेक्टर व एसपी से की है। शिकायत करने वालों में प्रमुख रूप से गीता कौर, मनिषा, रिता, पुर्णिमा बारले, मालति बारले, सुनिता पुजा, रेखा इत्यादि हैं

Related Articles

Back to top button