Kondagaon: इरसाद के हत्यारों को कठोर दंड व परिवार को तत्काल सहायता राशि देने की मांग
कोंडागांव। कोंडागांव के व्यवसायी इरसाद की हत्या के मामले में उचित न्यायिक जांच और परिजनों को उचित मुआवजा प्रदान करने हेतु सर्व समाज जिला कोंडागांव के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल छग शासन व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौपा गया।
ज्ञात हो कि दिनांक 12/10/2020 को कोंडागांव के युवा व्यवसायी इरशाद खान को रायपुर के जय स्तम्भ चौक में कुछ व्यक्तियों के द्वारा चाकू से हमला कर दिया गया जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गयी थी।राजधानी रायपुर के मुख्य चौक और भीड़भाड़ वाले इलाके में एक व्यवसायी की हत्या घोर निंदनीय है। राजधानी में ऐसी व्यवसायि की हत्या करना शासन के कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह है। अपराधीयों पर कठोर कारवाही करने की नितांत जरूरत है जिससे अपराधियों पर अंकुश लागया जा सके। सर्व समाज जिला कोण्डागांव ने मांग की है, मृतक इरशाद खान की पत्नी को शासकीय नौकरी दी जाए, बच्चो के भविष्य को ध्यान में रखकर उनको निशुल्क शिक्षा दी जाये, पाँच लाख उनके 18 की उम्र तक राष्ट्रीयकृत बैंक में फिक्स डिपॉजिट किया जाये, परिवार को तत्काल 10 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाये व दोषियों को तत्काल कानूनी कार्यवाही कर कठोर सजा दी जाए।
http://sabkasandesh.com/archives/80954
http://sabkasandesh.com/archives/80817