छत्तीसगढ़

राज्य स्तरीय ऑनलाइन यूथ फोरम शिविर में रोवर रेंजर ने किया जिले का प्रतिनिधित्व

*राज्य स्तरीय ऑनलाइन यूथ फोरम शिविर में रोवर रेंजर ने किया जिले का प्रतिनिधित्व

 


राज्य स्तरीय ऑनलाइन यूथ फोरम शिविर में भोरमदेव रोवर ओपन क्रू एवं मां सिंहवाहिनी रेंजर ओपन टीम (सीनियर स्काउट गाइड दल) ने कबीरधाम जिला का प्रतिनिधित्व किया। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के शिक्षा मंत्री आदरणीय प्रेमसाय सिंह जी एवं राज्य मुख्य आयुक्त भारत स्काउट्स एवं गाइड्स माननीय श्री विनोद चंद्राकर के दिशा निर्देशन एवं राज्य सचिव श्री कैलाश कुमार सोनी जी के मार्गदर्शन में दो दिवसीय राज्य स्तरीय ऑनलाइन यूथ फोरम शिविर का आयोजन दिनांक 14 एवं 15 अक्टूबर 2020 को किया गया था। जिसमें शिविर संचालक श्री अशोक देशमुख LT(RSL) तथा संचालक मंडल में श्रीमती सरिता पांडेय STC(G), डॉ. करुणा मसीह SOC(G), श्री विकास तिवारी LT(RSL), श्री अमित क्षत्री ASOC(S), श्रीमती उत्तरा मानिकपुरी DOC(G) थे।
भारत स्काउटस एवं गाइडस के डायरेक्टर श्री राजकुमार कौशिक जी भी इस राज्य स्तरीय यूथ फोरम में अपने उद्गार व्यक्त किए सफलतम आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ भारत स्काउट एवं गाइड की सराहना की और रोवर रेंजर को आशीर्वाद दिया।
प्रथम दिवस दिनांक 14 अक्टूबर 2020 को वाद-विवाद प्रतियोगिता (Debate Competition)
विषय एक युवा को कितनी आज़ादी, कितनी ग़ुलामी अथवा ऑनलाईन व्यापार दिनांक 15 अक्टूबर 2020 को तत्कालिक भाषण प्रतियोगिता (Extempore Competition)
विषय कोविड-19 के समय लाॅकडाऊन का औचित्य
क्विज प्रतियोगिता जिसमें स्काउटिंग से संबंधित प्रश्न पूछे गए।
इस प्रतियोगिता में कबीरधाम जिले से भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया। इसमें जिला कबीरधाम से रोवर लीडर विजय कुमार साहू के नेतृत्व में चेतना मिश्रा, ममता बंजारे, राहुल साहू, पुष्पराज सिंह ठाकुर ने भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
जिला शिक्षा अधिकारी के एल महिलांगे, सहायक संचालक शिक्षा विभाग एम के गुप्ता, सहायक क्रीड़ा अधिकारी एच डी कुरेशी, जिला सचिव पंकज ठाकुर, जिला प्रशिक्षण आयुक्त सुजीत कुमार गुप्ता, जिला संगठन आयुक्त अजय चंद्रवंशी द्वारा प्रतिभागियों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button