छत्तीसगढ़

कलाकार पूरी आस्था एवं निष्ठा के साथ बना रहे मूर्ति

कलाकार पूरी आस्था एवं निष्ठा के साथ बना रहे मूर्ति

मूर्ति को अंतिम रूप देने में लगे मुंगेली के मूर्तिकार

मुंगेली 17 अक्टूबर 2020// नवरात्रि व दशहरा पर्व के आगमन को लेकर जहां विभिन्न तैयारियां की जा रही है, वही मूर्ति कलाकारों ने दुर्गा प्रतिमाओं को पूर्ण करने में दिन-रात एक कर दिए है। प्रशासनिक गाइड लाईन के बाद कलाकार अब तेजी से प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे है। सभी मूतिकारों ने एक माह पहले से ही प्रतिमाएं बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है।

जिसकों अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। मूर्तिकार ने बताया कि लकड़ी, फाउन्डेशन व बैलेंस सेट करने में विशेष ध्यान देना पड़ता है। साज-सज्जा की कीमत बढ़ने से मूर्तियां बनाना महंगा तो हुआ लेकिन मांग में कोई अन्तर नहीं आया है।

दुर्गा समितियों द्वारा बुकिंग कर प्रतिमाओं का निर्माण किया जा रहा है और एक मूर्ति बनाने में दस से पंद्रह दिन का समय लगता है। उन्होने बताया कि नेत्रों रंगों का चयन कर मूर्तियों में जीवंतता आती है। साज-सज्जा व अच्छे रंगों का चयन कर मूर्तियों को आकर्षक बनाया जा रहा है।
कलाकार पूरी निष्ठा एवं विश्वास के साथ मूर्ति बनाने में मेहनत में लगे है।

मनीष नामदेव मुंगेली

Related Articles

Back to top button