छत्तीसगढ़

पंडरिया से कवर्धा जाने वाली राष्ट्रीय मुख्य मार्ग पर पांडातराई के पास बड़े बड़े (10से 12 फिट चौड़े, 2 फिट गहरा) गड्ढे हो गए है जिसमे रात्रि होने के पश्चात दिन प्रतिदिन छोटी छोटी दुर्घटना घट रही है।

छत्तीी

पंडरिया से कवर्धा जाने वाली राष्ट्रीय मुख्य मार्ग पर पांडातराई के पास बड़े बड़े (10से 12 फिट चौड़े, 2 फिट गहरा) गड्ढे हो गए है जिसमे रात्रि होने के पश्चात दिन प्रतिदिन छोटी छोटी दुर्घटना घट रही है।।
*साथ ही पांडातराई से कवर्धा की ओर आगे बढ़ने पर ग्राम गंडई व खड़ोदा के पास भी रोड अत्यंत जर्जर व बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं जहाँ भी दुर्घटना घटने की प्रबल संभावना है।*

आपसे निवेदन है कि कवर्धा से पंडरिया राष्ट्रीय मुख्य मार्ग पर ये जो गड्ढे है उंनको त्वरित मरम्मत करवाने की कृपा करें ताकि आने वाले दिनों में हमारे किसी भी भाई बन्धुओं के साथ कोई अप्रिय धटना न घटे*

(कोरोना संकट की वजह से आपसे न मिलने के कारण सोसल मीडिया के माध्यम से यह निवेदन आपके लिए है ,कृपया संज्ञान लेवे सर जी)

संज्लेे्ल्लेे््लेे्ल््लेे्ल्ले्लेे््लेे्ल्लेे््लेे्ल््लेे्ल

निवेदक
रवि चंद्रवंशी
पंडरिया

Related Articles

Back to top button