प्रथम चरण के मतदान के लिए मतदान दलों की रवानगी, कडेनार और बेचा हेलीकॉप्टर से भेजा गया

कोंडागाँव । लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान 11 अप्रैल को होने हैं ।जिसकेे लिए बस्तर लोकसभा क्रमांक-10 के लिए कोंडागांव जिला मुख्यालय से बुधवार की सुबह से ही मतदान दलों की रवानगी शुरू हो गई है । जिला निर्वाचन अधिकारी नीलकंठ टेकाम ने वाहनों की पूजा अर्चना कर मतदान दलों को रवाना किया।
कोंडागाँव विधानसभा के अंतर्गत जो कि बस्तर लोकसभा का एक हिस्सा है । प्रथम चरण के मतदान के लिये मतदान दलो को रवाना किया जाना है । जिसमें नारायनपुर के 50 मतदान केंद्र और कोंडागाँव के 229 मतदान केंद्रों के दलों को मतदान से सम्बंधित सभी सामग्री के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना किया किया गया । मतदान दलों को मतदान केंद्रों तक पहुँचने के लिए बस, जीप एवं जिन जगहों पर चार पहिया वाहन नही जा पाएगी उन केंद्रों के दलों को मोटरसाइकिल से भेजने की व्यवस्था की गई है ।
जिले के दो अति सवेदनशील नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों ग्राम कडेनार ओर बेचा के लिए मतदान दलों के हेलीकॉप्टर से भेजने की व्यवस्था की गई है । बाकी सभी मतदान केंद्रों पर सड़क मार्ग से भेजा जा रहा है ।
मतदान केंद्रों के लिए दलों की रवानगी में यातायात व्यवस्था को सही सरल और सुचारू बनाये रखने के लिए यातायात पुलिस भी पूरी मुस्तैदी से लगी रही ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागाँव 9425598008