छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला-कबीरधाम के तत्वाधान में पूर्व राष्ट्रपति ए. पी.जे.अब्दुल कलाम के जन्मदिवस के अवसर पर विश्व छात्र दिवस एवं विश्व हाथ धुलाई दिवस का आयोजन….
कवर्धा,बोड़ला 15 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के तत्वाधान में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी का जन्मदिन मनाया गया और इसी तारतम्य में विश्व छात्र दिवस एवं विश्व हाथ धुलाई दिवस का आयोजन क्रमशः ग्राम पंचायत-बैरख,रानीदहरा ,ग्राम पंचायत- ढोलबज्जा,नेवराटोला शक्तिपानी में किया गया और सभी ग्राम के ग्रामवासियों को मास्क बांटा गया।जिसमें सर्व प्रथम अब्दुल कलाम जी के तैलचित्र में पुष्प-हार ,पूजा अर्चना किया गया और कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बैरख पंचायत के सरपंच श्री श्याम मसराम ने कहा कि रोज भोजन से पहले और शौच के बाद साबुन से हाथ धोना चाहिए और वही पंचायत ढोलबज्जा के सरपंच श्री सुरेश सैयाम ने कहा कि कलाम जी एक महान वैज्ञानिक थे वही शास.हाई स्कूल- बैरख शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री आजू राम धुर्वे ने कहा कि हाथ धोने से हम रोज बीमारियों से दूर रह सकते है।
ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजन के बाद आयोजन नगर पंचायत-बोड़ला के सब्जी मार्केट के प्रांगण में किया गया जिसमें नगर के पूर्व पार्षद श्री नंदकुमार निर्मलकर,समाजसेवी श्री गौतम गुप्ता जी,मुकेश निर्मलकर ,वरिष्ठ नागरिक श्री काशीप्रसाद केसरवानी एवं नगर के लोग उपस्थित थे जिनके द्वारा कलाम जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण करके पूजा अर्चना किया गया सभी लोगों ने बारी बारी से
कलाम जी के जीवनी और विश्व हाथ धुलाई दिवस पर अपना अपना संबोधन दिया और सभी को सफाई के लिए प्रेरित करने के लिए कहा गया।कार्यक्रम के सफल संचालन में छ. ग.संयुक्त शिक्षक संघ जिला-कबीरधाम के प्रदेश सदस्य श्री सोहन कुमार यादव,जिला अध्यक्ष श्री के.डी. वैष्णव, श्री लक्ष्मण लाल वर्मा,श्री परमेश्वर सोयाम एवं दिलीप चंद्रवंशी,मा. शाला -बैरख के प्रधानपाठक श्री तीजराम विश्वकर्मा एवं ग्राम बैरख से सरपंच श्याम मसराम,आजू राम धुर्वे,चैन सिंह धुर्वे,सुनऊ राम धुर्वे,पंचायत सचिव श्रीमती सरस्वती भारतेंदु,रामलाल धुर्वे ग्राम रानीदहरा से चरण सिंह,सोहन लाल,महेश धुर्वे ग्राम नेवराटोला से मनीराम धुर्वे, वेदकुवर,धनसिंह और पंचायत ढोलबज्जा से सरपंच श्री सुरेश सैयाम ,रोजगार सहायक प्रताप सिंह का विशेष योगदान रहा।