चण्डी दाई मन्दिर महंत में 17 अक्टुबर से क्वांर नवरात्रि पर्व एवं मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलन हेतु तैयारी पूर्ण ,इस हेतु 21 सेवा सदस्यों को दी गई जवाबदारी

चण्डी दाई मन्दिर महंत में 17 अक्टुबर से क्वांर नवरात्रि पर्व एवं मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलन हेतु तैयारी पूर्ण ,इस हेतु 21 सेवा सदस्यों को दी गई जवाबदारी।
सिध्द शक्ति पीठ चण्डी दाई तीरथ धाम ग्राम महंत में आदिकाल से अपने 9 स्वरूपों में स्थापित श्री चण्डी दाई के मन्दिर में क्वांर नवरात्रि महापर्व का आयोजन दिनांक 17 अक्टुबर से 25 अक्टूबर तक प्रतिवर्षानुसार किया गया है।
इस अवसर पर दिनांक 17 अक्टूबर को नियत समय 11.36 से 12.24 बजे तक घट स्थापना एवं विधान विधान पूजा अर्चना उपरांत श्रद्धालुजनों के मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किये जावेंगे इस हेतु ग्राम पुरोहित ,ग्राम पुजारी एवं 12 बैगाओं सहित 21सेवा समिति के सेवकों द्वारा मन्दिर परिसर में ही रहते हुये हमेशा की भांति पूजा पाठ एवं मनोकामना ज्योति कलशों की सेवा की जावेगी।
जिसके तहत मन्दिर परिसर में रंग रोगन ,मन्दिर परिसर स्थित श्री बंधवा सरोवर का सौंदर्यीकरण ,विद्युतीकरण एवं श्रद्धालुजनों के लिये लगभग 1100 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ववलन हेतु ज्योति कक्ष सुव्यवस्थित कर लिए गये हैं।मनोकामना ज्योति कलशों में घृत जवारा ज्योति ,तेल जवारा ज्योति एवं तेल ज्योति कलश प्रज्वलन की व्यवस्था रखी गई है।
इस हेतु श्रद्धालुजन अपने नामों का पंजीयन करा रहे हैं।
इस अवसर पर जय चण्डी दाई लोक कल्याण सेवा समिति महंत के संयोजक देवेश कुमार सिंह ने बताया कि कोविद 19 संक्रमण के चलते ,शासन एवं प्रसाशन द्वारा जारी समस्त नियमों को पालन करते हुए नवरात्रि पर्व का आयोजन ,विधि विधान से पूजा पाठ एवं मनोकामना ज्योति कलशों की सेवा 21 सदस्यों की समिति द्वारा ही किया जावेगा।
प्रेषक – देवेश कुमार सिंह ,संयोजक -जय चण्डी दाई लोक कल्याण सेवा समिति ग्राम महंत।