Uncategorized
उत्तर बस्तर कांकेर : भूतपूर्व सैनिकों एवं विधवाओं के बच्चों के लिए रायपुर में हॉस्टल की सुविधा
भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके विधवाओं के बच्चों के लिए रायपुर में बालक एवं बालिका हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय कांकेर के कल्याण संयोजक एस.पी. त्रिपाठी ने बताया कि भूतपूर्व सैनिक एवं उनके विधवाओं के पुत्र-पुत्रियां जो रायपुर में रहकर पढ़ाई करना चाहते हैं और वर्तमान में कक्षा 6वीं से 12वीं तथा स्नातक, स्नातकोत्तर की कक्षाओं या प्रोफेशनल कोर्स में अध्ययन कर रहे हैं, वे रायपुर में छात्रावास की सुविधा के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय कांकेर में 25 अक्टूबर तक संपर्क कर अपनी जानकारी दे सकते हैं।