बिहार:मोस्ट वांटेड कुख्यात अपराधी व शराब तस्कर राकेश कामत उर्फ राजा कामत गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा
बिहार:मोस्ट वांटेड कुख्यात अपराधी व शराब तस्कर राकेश कामत उर्फ राजा कामत गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा
संजय गुप्ता!!दरभंगा/बिहार:शराब का खेप उतारने से मना करने पर पत्रकार के घर पर की थी फायरिंग
कमतौल।शराब का खेप उतारने से मना करने पर टेकटार गांव निवासी पत्रकार अजय कुमार पासवान के घर पर फायरिंग करने वाला कमतौल थाना कांड संख्या 195/20 का निकासी गांव निवासी मोस्ट वांटेड कुख्यात अपराधी व शराब तस्कर राकेश कामत उर्फ राजा को बीती रात कमतौल थानाध्यक्ष सरवर आलम ने गुप्त सूचना के तहत गांव में ही खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को पुलिस अभिरक्षा में उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि राकेश कामत उर्फ राजा की गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछा रखा था। उन्हें जैसे ही उसके गांव में होने की सूचना मिली कि फौरन सादे लिवास में धाबा बोल दिया। वह अपने घर की तरफ आराम से जा रहा था। अचानक सामने थानाध्यक्ष को देख भागने लगा। पुलिस बल की मदद से खदेड़ कर दबोच लिया गया। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि राकेश कामत उर्फ राजा कामत का पूर्व का आपराधिक इतिहास के अलाबे शराब तस्करी में भी लिप्त रहा है। बताते चलें कि बीते माह आठ अगस्त की रात वह टेकटार में सोनू ठाकूर के आरा मिल के निकट मर्दन सागर तालाब के किनारे उत्तर-परब स्थित भिण्डा
पर बिना नंबर प्लेट की एक स्कार्पियो से विदेशी शराब का अवैध खेप उतार रहा था। जिसके लिये पत्रकार अजय कुमार पासवान और उनके भाई ने उसे गांव में शराब का खेप उतार रहे ने से मना किया था। साथ ही नहीं मानने पर प्रशासन को सूचित करने की बात कही थी। इसी बात को लेकर शराब तस्कर राजा कामत व लक्ष्मी कामत अपने पल्सर बाइक पर सवार होकर पत्रकार के घर पहुंच गया। उसने गाली गलौज व घर से बाहर निकलने की ललकार लगाते हुये उनके घर पर लगातार फायरिंग करना शुरू कर दिया था। गोलियों की तरतराहत सुन ग्रामीण वहां इकट्ठे हो गये थे और दोनों अपराधियों व शराब तस्कर को घेरना शुरू कर दिया था। ग्रामीणों को जुटते देख दोनों अपराधी बाइक छोड़ वहां से भाग गए थे। गुस्साए ग्रामीणों ने उस बाइक को अपना शिकार बनाते हुए उसे चूर चूर कर दिया था। फिर आधे घण्टे के बाद फिर उस स्कार्पियो से जिससे शराब का कार्टून उतारा गया था, दोबारा अजय के घर पहुंच गये थे और फिर से दो राउंड फायर किया था। फिर अपराधी के पिस्टल की गोली समाप्त होते ही ग्रामीणों ने दोबारा चोट किया तो अपराधी फिर तेजी से भागने लगे। इस दौरान भागने के क्रम में स्थानीय मोनो पासवान की 69 वर्षीया पत्नी उर्मिला देवी के पाव पर स्कार्पियो का चक्का चढ़ाते हुये बुरी तरह से जख्मी कर दोनों फरार हो गए थे। इधर घटना की जानकारी कमतौल पुलिस को मिलते ही सदलबल के साथ पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर तीन खोखा बरामद किया था। पीड़ित पत्रकार अजय कुमार पासवान ने थाना को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष सरवर आलम ने घटना की पुष्टि करते हुए तीन खोखा पुलिस द्वारा व एक खोखा ग्रामीणों के द्वारा बरामद होने की बात कही थी।