छत्तीसगढ़

केविके में उद्यानिकी विस्तार अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

केविके में उद्यानिकी विस्तार अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
नारायणपुर, 14 अक्टूबर 2020 – कृषि विज्ञान केंद्र नारायणपुर में जिले के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारियों एवं मालियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस अवसर पर डॉ. दिब्येंदु दास, डॉ. जे. एल. नाग एवं इंजिनियर फनेश कुमार मुख्य वक्ता रहे। प्रशिक्षण का शुभारम्भ करते हुए डॉ. दास ने प्रशिक्षुओं को उद्यानिकी फसलों में पोषक तत्वों के समुचित उपयोग के बारे में बताया। कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र, नारायणपुर के सह प्राध्यापक डॉ. जे. एल. नाग ने उद्यानिकी फसलों की खेती  की नवीनतम तकनीकों से अवगत कराते हुए जिले में लीची एवं अमरुद की खेती की संभावनाओं पर विस्तृत व्याख्यान दिया। इंजीनियर फनेश कुमार ने अपने व्याख्यान में मृदा संरक्षण एवं उद्यानिकी फसलों में सिंचाई प्रबंधन विषय पर विस्तृत चर्चा की। इस कार्यक्रम में श्री मोहन साहू सहायक संचालक उद्यानिकी, श्री राजेंद्र मंडावी, वरिष्ठ उद्यानिकी विकास अधिकारी एवं कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक उपस्थित थे। 

Related Articles

Back to top button