छत्तीसगढ़
मेसर्स जायसवाल निको इण्डस्टीज लिमिटेड के सम्बंध में पर्यावरणीय स्वीकृति
मेसर्स जायसवाल निको इण्डस्टीज लिमिटेड के सम्बंध में पर्यावरणीय स्वीकृति
हेतु लोक सुनवाई
नारायणपुर 14 अक्टूबर 2020 – मेसर्स जायसवाल निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड, ग्राम छोटेडोंगर, नारायणपुर स्थित लीज क्षेत्र 192.95 हेक्टेयर में क्षमता विस्तार कर आयरन और माइनिंग क्षमता 0.05 मिलियन टन प्रति वर्ष से 2.95 मिलियन टन प्रति वर्ष एलांग विथ 1 मिलियन टन प्रतिवर्ष बेनिफिशियेशन प्लांट के संबंध में पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक परामर्श जिसमें लोक सुनवाई शामिल है के लिए आवेदन किया गया। भारत सरकार पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के प्रावधानों के अनुसार लोक सुनवाई बीते 9 अक्टूबर 2020 को पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास, छोटेडोंगर के नवनिर्मित भवन में कराई गई। लोक सुनवाई प्रारंभ करने के पूर्व उपस्थित जन समुदाय को लोक सुनवाई प्रकिया की जानकारी दी गई।
लोक सुनवाई के प्रथम चरण में प्रबंधन के श्री सुशांत मोइत्रा, एशोसिएट डायरेक्टर द्वारा परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी तथा श्री सांतनु पुराणिक द्वारा प्रजेन्टेशन प्रस्तुत कर प्लांट से उत्पन्न होने वाले जल, वायु एवं ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम हेतु प्रस्तावित उपायों की जानकारी उपस्थित जन समुदाय को दी गई। लोक सुनवाई के दौरान जन सामान्य द्वारा स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने, स्कूल-कालेज की व्यवस्था करने, हास्पिटल, डॉक्टर एवं शिक्षकों की व्यवस्था करने, आई.टी.आई संस्थान खोलने, जल, वायु प्रदूषण के संबंध में आपत्ति/सुझाव/विचार दर्ज कराया गया। लोक सुनवाई कलेक्टर नायारायपुर तथा क्षेत्रीय अधिकारी, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल तथा उद्योग प्रबंधन ने की। लोक सुनवाई में 183 ग्रामीण उपस्थित हुए, जिसमें से 76 ने अपने सुझाव एवं माँगे रखीं।