छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कलेक्टर का स्टेशन पर मतदान करने जागरूकता के लिए उदघोशणा

स्टेशन परिसर में वीवीपैट और ईवीएम का भी किया गया प्रदर्शन

दुर्ग। रेलवे स्टेशन दुर्ग में यात्रियों ने आज दोपहर 3 बजे ट्रेन के आगमन की उद्घोषणा के ठीक बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित आनंद का संदेश भी उद्घोषणा के माध्यम से सुना। उन्होंने कहा कि दुर्ग लोकसभा में 23 अप्रैल को मतदान है, अपने मत का जरूर प्रयोग करें एवं लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। इस अवसर पर कमिश्नर दिलीप वासनीकर भी उपस्थित थे। वे स्वयं अहमदाबाद.हावड़ा एक्सप्रेस के यात्रियों से मिले और अपने मताधिकार का प्रयोग करने कहा। कमिश्नर ने स्टेशन परिसर में अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को भी मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया। अहमदाबाद.हावड़ा एक्सप्रेस जैसे ही तीन नंबर प्लेटफार्म पर आई। वैसे ही कमिश्नर श्री वासनीकर ने ट्रेन में मतदाता जागरूकता का पोस्टर लगाया और यात्रियों से मतदान की अपील की। इसके बाद कलेक्टर श्री अंकित आनंदए अपर कलेक्टर  संजय अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ  गजेंद्र ठाकुर ने भी पोस्टर लगाए।  इस अवसर पर स्वीप की टीम ने सभी बोगियों में जाकर लोगों से मतदान की अपील की। कमिश्नर श्री वासनीकर ने बताया कि यह खास पल रहा, लोगों के मन में काफी उत्सुकता थी कि हम लोग यहां क्यों जुटे हैं। जब हम लोगों ने उन्हें बताया कि मताधिकार का उपयोग करने प्रेरित करने आए हैं तो वे बहुत खुश हुए और कहा कि हम लोग भी जरूर मतदान करेंगे। इस बीच पूरा दुर्ग स्टेशन मतदाता जागरूकता के नारों से गूंज उठा।  कलेक्टर श्री अंकित आनंद ने इस अवसर पर कहा कि लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्सुकता है। हमने पूरे कैंपेन में 23 अप्रैल तिथि को फोकस किया ताकि लोगों के दिमाग में यह बैठ जाए कि इस दिन सबसे पहले यही कार्य करना है। अपर कलेक्टर  संजय अग्रवाल ने कहा कि मतदान को प्रेरित करने विभिन्न नारे लगाए गए और स्टेशन परिसर में जहां लोगों की काफी भीड़ होती है वहां यह कार्यक्रम करने से बड़ी संख्या में लोगों तक मतदान का संदेश गया और हमारा उद्देश्य पूरा हुआ।

Related Articles

Back to top button