छत्तीसगढ़

नवीन शिक्षक संघ ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन,संविलियन के लिए राजपत्र व वेटेज की रखी मांग

नवीन शिक्षक संघ ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन,संविलियन के लिए राजपत्र व वेटेज की रखी मांग
नंदिनी अहिवारा से राकेश जसपाल
रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बताया है कि नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के ऑनलाइन प्रांतीय बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार महामहिम राज्यपाल महोदय जी व माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी के नाम आज उप डाक घर धमधा में रजिस्ट्री के माध्यम से ज्ञापन की प्रति प्रेषित किया गया जिसमें नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा आठ वर्ष के बन्धन समाप्त कर दो वर्ष पूर्ण कर चुके समस्त शिक्षक पँचायत संवर्ग के संविलियन के लिए राजपत्र प्रकाशित करने व प्रथम नियुक्ति तिथि के अनुसार पँचायत से शिक्षा विभाग में आठ वर्ष बाद संविलियन हुए समस्त शिक्षक एलबी.संवर्ग को प्रति वर्ष एक वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज लाभ देने की मांग को प्रमुखता से रखा है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा है कि प्रदेश के पँचायत से शिक्षा विभाग में संविलियन हुए शिक्षक एलबी.संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा अवधि का लाभ देने हेतु शासन स्तर पर जल्दी दिशा-निर्देश जारी होने चाहिए जिससे शिक्षक एलबी.संवर्ग को पदोन्नति व क्रमोन्नति का लाभ नियमित शिक्षको की तरह मिल सके।

Related Articles

Back to top button