छत्तीसगढ़
मरवाही चुनाव में प्रचंड मतों से जीत हासिल करेगी कांग्रेस पार्टी — कैबिनेट मंत्री जगत गुरु गुरु रूद्र कुमार जी
मरवाही चुनाव में प्रचंड मतों से जीत हासिल करेगी कांग्रेस पार्टी — कैबिनेट मंत्री जगत गुरु गुरु रूद्र कुमार जी
नंदिनी अहिवारा से राकेश जसपाल,,
आज निवास पर मरवाही उपचुनाव को लेकर विधायक साथियों के साथ महत्वपूर्ण चर्चा की। साथ ही कांग्रेस पार्टी द्वारा ,,उपचुनाव में की जा रही तैयारियों व आगे की रणनीति पर भी बात की । हमारी पूरी तैयारी हो चुकी है और हम प्रचंड बहुमत के साथ मरवाही चुनाव में जीत दर्ज करेंगे।