छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निगम भिलाई एवं सुपेला के व्यवसायियों द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

भिलाई। आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई एस.के. सुंदरानी के द्वारा 23 अप्रैल को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं! इसी के तहत आज सुपेला के व्यापारी संघ एवं नगर पालिक निगम भिलाई के संयुक्त तत्वधान में मतदाता जागरूकता रैली प्रात: 8:00 बजे सुपेला हार्डवेयर लाइन, अनाज गली आदि मोहल्लों से गुजरते हुए सुपेला चौक पर एकत्रित होकर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ लिया गया!

मतदाता जागरूकता रैली में व्यवसायियों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया प्रात: काल से ही मतदाता जागरूकता रथ हार्डवेयर लाइन के गली मोहल्लों में साउंड सिस्टम के माध्यम से जागरूकता फैला रही थी ताकि सभी एक जगह पर एकत्रित होकर रैली में शामिल हो सकें! आयुक्त एस.के. सुंदरानी के द्वारा रैली की अगुवाई की गई मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे लगाते हुए तथा हाथ में पोस्टर लिए हुए मतदान की अपील की गई!  निगमायुक्त सुंदरानी ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है इसे व्यर्थ ही ना गवाएं 23 अप्रैल को होने वाले मतदान में इस लोकतंत्र के महापर्व में अवश्य अपनी भागीदारी निभाएं मतदान जरूर करें! व्यापारी संघ के मनोज गोयल एवं सतीश खंडेलवाल ने सभी व्यापारियों से अपील किया कि अपने व्यस्त कार्यों से थोड़ा सा समय निकाल कर मतदान जरूर करें! मतदाता जागरूकता रैली में हार्डवेयर लाइन के व्यापारी शिवम, श्रीपाल जैन, अखिलेश गुप्ता, गोल्डी शर्मा, मोनू अग्रवाल, निगम से उपायुक्त टीपी लहरें, नोडल अधिकारी मतदाता जागरूकता अभियान पी.सी. सार्वा, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, सहायक अभियंता आलोक पसीने, संजय शर्मा, मतदाता जागरूकता दल के शरद दुबे, अजय शुक्ला, रामायण सिंह सहित बड़ी संख्या में जनमानस उपस्थित रहे!

Related Articles

Back to top button