सुबह एक प्रसूता अस्पताल पहुंची परंतु केंद्र में चिकित्सक नहीं होने से उसकी दशा गंभीर
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ खोगसरा- ब्लॉक के ग्राम पंचायत आमागोहन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है। बैगा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के बाद उन्हें सुविधा नहीं मिल रही है। गुरुवार को सुबह एक प्रसूता अस्पताल पहुंची परंतु केंद्र में चिकित्सक नहीं होने से उसकी दशा गंभीर हो गई। उसे कोटा रिफर किया गया। इससे प्रसूता और उसके परिजन परेशान होकर रह गए। संस्थागत प्रसव को बढ़ाव देने की योजना इसी कारण फेल हो रही है।
कोटा विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को बुराहाल है। सबसे अधिक समस्या कोटा के दूरस्थ अंचल की है। ग्राम पंचायत आमागोन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत कुछ ऐसी ही है। यहां अस्पताल में चिकित्सक नहीं होने से मरीज और उसके परिजनों को परेशान होना पड़ रहा है। पीएचसी आमागोहन में आसपास के मरीज आते हैं। लेकिन यहां डॉक्टर के नहीं होने की वजह से ग्रामीण पीएचसी से हताश होकर वापस लौट जाते हैं। गुरुवार को तड़के ग्राम मोहली निवासी सुधा गोंड़ पति नरेंद्र गोड़ (30) प्रसव पीड़ा होने के कारण परिजनों के साथ पीएचसी आमागोहन पहुंची लेकिन यहां सहायक चिकित्सा अधिकारी श्रीमती मिथलेश भाद्वाज नहीं थी। इस वजह से महिला की बिगड़ते हालात को देखते हुए वार्ड ब्याय देवीलाल कौशिक, सरिता यादव और ड्रेसर मोहन मरकाम ने प्रसव कराने का प्रयास किया लेकिन महिला की हालात और तेजी से बिगड़ने लगी। महिला की स्थिति को देखकर स्वास्थ्य कर्मियों के हाथ पैर फूलने लगे उन्होंने जोखिम को देखते हुए आनन फानन में महिला को कोटा रिफर करने का निर्णय लिया गया। महिला को तत्काल वाहन से कोटा उपचार के लिए भेजा गया। इस संबंध में जब पीएचसी से सहायक चिकित्सा अधिकारी के बारे में जानकारी ली गई तो पता चला कि महिला सहायक चिकित्सक अभी ट्रेनिंग में है। इसकी जानकारी अधिकारियों को है इसके बाद वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है और स्वास्थ्य केंद्र को वार्ड ब्वाय और ड्रेसर की जिम्मे छोड़ दिया गया है। महिला के परिजनों ने इस दौरान स्वाथ्य विभाग के अधिकारियों की उदासीनता पर जमकर आक्रोश व्यक्त किया। बैगा बाहुल्य क्षेत्र में उनके साथ सौतेला व्यवहार होने की बात कही। उल्लेखनीय है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आमागोहन में स्वास्थ्य सुविधा को लेकर ग्रामीणों ने उधा अधिकारियों से लेकर लोक सुराज तक अपनी मांग रख चुके हैं लेकिन इस क्षेत्र में विभाग के द्वारा स्थाई डॉक्टर नियुक्ति नहीं की गई है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117