छत्तीसगढ़

प्रशासन द्वारा जारी नवरात्रि गाइड लाइन को लेकर शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन

प्रशासन द्वारा जारी नवरात्रि गाइड लाइन को लेकर शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन

 

 


कांकेर- शिवसेना जिला इकाई कांकेर द्वारा जिला प्रशासन द्वारा नवरात्रि गाइड लाइन में बदलाव से असंतुष्ट होकर शिवसेना कांकेर ने मूर्ति साइज, पंडाल साइज, सीसीटीवी तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र को चलाने को लेकर विभिन्न प्रकार के दिशा निर्देश दिए गए हैं जिसे प्रवर्तित किया जाए जिससे असहाय दिशा निर्देश को बदलकर दुर्गा पंडाल को पूर्व की भांति सूट दिया जाए तथा जिला के समस्त मंदिरा दुकान मांसाहारी दुकान को नवरात्र में पूर्णता बंद किया जावे दशहरा में रावण दहन किए जाने वाले पुतले की साइज 10 फीट से बढ़ाकर पहले की भांति छूट दिया जाए अगर 1 सप्ताह के अंदर नियम में बदलाव नहीं किया गया तो शिवसेना वा हिंदू समाज के द्वारा आंदोलन किया जावेगा जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ज्ञापन सौंपने में प्रमुख रूप से महेश दुबे , संजीव दुबे, पंकज साहू, राजा मंडावी, सोनू नेताम, विक्रम सोनवानी, संजय, सत्य ओम आदि शिवसैनिक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button