दुर्घटना

Kondagaon_ नेशनल हाईवे 30 में ट्रक और टूरिस्ट बस में टक्कर, 1 व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

कोंडागांव। कोंडागांव से जगदलपुर के बीच नेशनल हाइवे 30 पर घोड़ागाँव के समीप मंगलवार कि सुबह एक ट्रक और मजदूरों से भरी टूरिस्ट बस में आमने सामने जबरजस्त भिड़ंत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल कोंडागांव पुलिस की टीम पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया इलाज के दौरान 1 व्यक्ति की मौत भी हो गयी।

घटना में प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 10 बजे ट्रक क्रमांक सी जी 18 एच 1809 जगदलपुर से रायपुर की ओर लोहा गिट्टी भरकर जा रही थी और सामने से आ रही टूरिस्ट बस क्रमांक यू पी 14 जी टी 4792 जो कि 22 मजदूरों को पटना से बैंगलोर लेकर जा रही थी, दोनो के बीच नेशनल हाइवे 30 पर कोंडागांव जिला अंतर्गत आने वाले ग्राम घोड़ागाँव के समीप आमने सामने से जबरजस्त टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और ट्रक सड़क किनारे झड़ियों के बीच का घुसी, ट्रक के चालक को हल्की चोट आई है और वह सुरक्षित है, लेकिन बस का चालक बुरी तरीके से घायल हो गया है, साथ ही इस बस में सवार 22 लोगों में से 1 की इलाज के दौरान मौत हो गयी और 19 मजदूर घायल अवस्था मे हैं, जिनमे से 2 लोग गम्भीर रूप से घायल होने की वजह से जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिफर कर दिया गया है।

http://sabkasandesh.com/archives/80439

http://sabkasandesh.com/archives/80350

http://sabkasandesh.com/archives/80363

http://sabkasandesh.com/archives/80370

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button