छत्तीसगढ़
पार्षद ने वितरण किया राशनकार्ड

सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651
छत्तीसगढ़ बेमेतरा :- आज वार्ड क्रं 11 की पार्षद नीतू कोठारी ने जरूरतमंद महिलाओं को राशन कार्ड बनवाकर घर-घर जाकर वितरित किया इस अवसर पर नीतू कोठारी ने कहा कि विगत कई वर्षों से कई परिवारों का राशन कार्ड नही बन पाया था उन महिलाओं को खाद्यान की जरूरत होती थी लेकिन राशन कार्ड ना होने के कारण उन्हें खाद्यान नही मिल पाता था राशन कार्ड पाकर सभी महिलाओ ने धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर समस्त वार्डवासी उपस्थित थे।