छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कार बेचने के बाद बहाना बना कार लाया वापस और नही किया वापस

पीडित ने कराया रिपोर्ट दर्ज तो आरोपी गया जेल

दुर्ग। दुर्ग निवासी के साथ एक व्यक्ति ने कार खरीदने का सौदा कर बेच दिया देने और बाद में विक्रेता द्वारा क्रेता के पास जाकर कार को घर में शादी का बहाना बनाकर लेकर जाने एवं  पैसा तथा कार दोनो में से कुछ भी वापस नही करने का मामला सामने आया है।

दुर्ग थाना से मिली जानकारी के अनुसार गयानगर निवासी महेश कुमार बंछोर ने दुर्ग थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि मरोदा नेवई निवासी उमेश सिन्हा से इसने स्विफ्ट मारुति कार का सौदा 2.5 लाख में किया व पैसे भी दे दिए ..सौदे के कुछ दिन बाद उमेश सिन्हा आया और बोला कि घर मे शादी है कुछ दिन के लिए कार को मुझे चलाने दो..उसके बाद आरोपी उमेश सिन्हा ने न गाड़ी वापस की न पैसे वापस किये। उक्त संबंध में कोतवाली दुर्ग में  धारा 406 का ममला दर्ज कर विवेचना में लिया था..कोतवाली पुलिस ने स्विफ्ट वाहन को जप्त कर आरोपी उमेश सिन्हा को गिरफ्तार कर आज रिमांड पर जेल भेज दिया। इस रिपोर्ट के बाद आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की और भी शिकायते प्राप्त हो रही है..!

Related Articles

Back to top button