जबरिया मकान पर कब्जा करने वाला गिरफ्तार, गया जेल

मकान खाली करने के बजाय अपने आप को तपन का गुर्गा बता रहे थे डरा
भिलाई। बी एस पी का रिटायर्ड खेल अधिकारी ताजुद्दीन पिता मुमताज हुसैन निवासी मरोदा सेक्टर ने केलाबाड़ी गुलमोहर हाइट्स में नौकरी के दौरान फ्लैट खरीदा था..कुछ दिनों तक मकान के खाली रहने से उसने अपने मित्र मोहम्मद रज़ा को मकान दे रखा था…उसी दौरान इकराम क़ुरैशी और अफसर कुरेशी कुछ दिन रहने के बहाने फ्लैट में घुस गए और फ्लैट पर कब्जा कर लिया..रिटायरमेंट के बाद प्रार्थी ताजुद्दीन ने अपने मकान को वापस लेने के लिए.हर मुमकिन कोशिश के बाद भी दोंनो ने मकान खाली नही किया उल्टे मकान खाली करने के लिए 5 लाख रु मांगने लगे। फरवरी 2019 में प्रार्थी ताजुद्दीन ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कोतवाली दुर्ग थाने में धारा 448,294,506,384 भा द वी कायम कर ..विवेचना पश्चात इकराम कुरैशी को बीती रात्रि गिरफ्तार किया जा कर आज रिमांड पर भेज दिया गया…उसके अन्य भाई अफसर कुरेशी की तलाश पुलिस कर रही है। प्रार्थी ताजुद्दीन के अनुसार दोनो तपन सरकार का साथी बताकर लंबे समय से मकान पर कब्जा कर धमकाया करते थे…!