नक्सली हमले में भाजपा विधायक की मौत, तीन जवान शहीद

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ दन्तेवाड़ा- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव प्रचार थमने से ठीक पहले बड़ी वारदात को अंजाम दिया। नक्सलियों ने भाजपा विधायक भीमा मंडावी के काफिले को निशाना बनाया। इस हमले में भाजपा विधायक और उनके ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि तीन जवान भी शहीद हो गए। दंतेवाड़ा बस्तर लोकसभा सीट के तहत आता है और वहां बृहस्पतिवार को मतदान होना है।
नक्सल रोधी अभियान के डीआईजी पी सुंदरराजन ने बताया कि हमला मंगलवार को श्यामागिरी हिल्स के पास उस वक्त हुआ, जब मंडावी चुनाव प्रचार के लिए बाछेली से कुआकोंडा की ओर जा रहे थे। घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने आईईडी धमाका कर काफिले में शामिल बुलेट प्रूफ वाहन को उड़ा दिया। धमाका इतना जबरदस्त था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। धमाके के बाद नक्सलियों ने गोलीबारी भी की। इस हमले में मंडावी, उनके ड्राइवर और तीन पीएसओ मारे गए।
हमले के बाद अधिकारियों ने तत्काल इलाके में सीआरपीएफ और राज्य पुलिस की टीमों को रवाना किया। घटनास्थल के आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है। हमलावरों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं, हमले के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है