परम सौभाग्य एवं पूण्य का फल होता है श्रीमदभागवत का दर्शन व सुनना ।
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/10/IMG-20201012-WA0032.jpg)
।। परम सौभाग्य एवं पूण्य का फल होता है श्रीमदभागवत का दर्शन व सुनना ।।
।। विधायक ममता चंद्राकर ।।
।। कुंडा न्यूज़ ।।
समीपस्थ ग्राम पंचायत हथमुड़ी में पुरुषोत्तम मास के पावन पर्व पर व्यासपीठ में श्री दिनेश शर्मा एवं यजमान झगराम चंद्रवंशी, श्रीमती पुराइन चंद्रवंशी साथ ही प्रभु कृपा सेवा समिति के अध्यक्ष चंद्रिका चंद्रवंशी के परिवार द्वारा आयोजित पुरुषोत्तम मास को सफल बनाने हेतु श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर आमंत्रण स्वीकार कर अपनी सहजता, सरलता एवं क्षेत्रवासियों के प्रति लगाव का उदाहरण पेश करते हुए श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा अमृत का रसपान किए। साथ ही सायं आरती के पश्चात उन्होंने पंडाल में उपस्थित श्रोतागण को संबोधन करते हुए कहीं की प्राणियों के परम सौभाग्य एवं पुण्य का फल होता है कि वे श्रीमद्भागवत महापुराण का दर्शन करें और सुने उन्होंने सतत भगवान के चिंतन करने के लिए भी इस पंडाल के माध्यम से कही। हमे भगवान का नाम सदैव लेना चाहिए रामायण की चौपाई बोलते हुए कही की
।। कलयुग केवल नाम अधारा ।।
।। सुमिर सुमिर नर उतरहि पारा ।।
कलयुग केवल नाम पर अवलंबित है, इसलिए हमें भगवान नाम जपना चाहिए उन्होंने अपने उद्बोधन में यह भी कही कि हमें मनुष्य से कम अपेक्षा करनी चाहिए पूरा नहीं होने से दुख होता है। इसलिए हमें केवल और केवल भगवान से ही अपेक्षा करनी चाहिए भगवान हमारे कर्म के फल के अनुसार हमारी अपेक्षा को पूर्ण करते हैं। उन्होंने गीता का श्लोक बोलते हुए कही कि–
।। कर्मण्येवाधिकारस्ते ।।
।। मा फलेषु कदाचन ।।
हमें कर्म करने पर ही हमारा अधिकार है कर्म के फल पर हमें जरा भी अधिकार नहीं है हमारे कर्म के अनुसार ही भगवान हमें फल अवश्य ही देते हैं। श्रीमती चन्द्राकर आयोजक परिवार एवं ग्राम हथमुडी के माताओ से बहनो से यथोचित आदर, सत्कार करते हुए वृद्धजन से बहुत ही अपनत्व भरे व्यवहार से मिली उनके स्वागत में आयोजक परिवार एवं ग्राम हथमुड़ी वासियों ने पटाखे फोड़े, दीपमालाए प्रज्वलित कर ,दीपक से उनका आरती उतार कर श्रीफल एवं साड़ी देकर सम्मान किया तत्पश्चात ग्राम हथमुड़ी में ही श्री खोरबहरा राम चंद्रवंशी के दशगात्र कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपने सामाजिकता का भी परिचय दिया।
छत्तीसगढ़ शासन का उद्देश्य गड़बो नवा छत्तीसगढ़ के प्रतिपालन में विधायक महोदया तत्पर दिखे वह समस्त ग्राम वासियों से , माताओं से, बहनों से मिलकर उनके साथ बैठकर भोजन प्रसाद ग्रहण की इस पूरे कार्यक्रम में सैनिटाइजर मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जाता रहा । इस कार्यक्रम में उनके साथ पेंड्रीकला से सुरेश चंद्राकर, गोरेलाल चंद्राकर, नवापारा से अजय चंद्राकर सेवा सहकारी समिति जिला कबीरधाम उपाध्यक्ष, दीपक चंद्राकर रापा से जीतू चंद्राकर, खरहट्टा से तारकेश्वर चंद्राकर , गूँजहेता से तुलसी चंद्राकर एवं ग्राम हथमुड़ी से सरपंच प्रतिनिधि बालमुकुंद चंद्रवंशी ,शेखर चंद्रवंशी ब्लाक अध्यक्ष झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ, लाला राम चंद्रवंशी, रज्जुराम चंद्राकर ,भरत चंद्रवंशी, लक्ष्मीकांत चंद्रवंशी, संदीप चंद्रवंशी, प्रकाश चंद्रवंशी, सुखदेव चंद्रवंशी ,उमेश निषाद ,महेश दास वैष्णव, कुमार चंद्रवंशी, सुखनंदन चंद्रवंशी, सुखदेव चंद्रवंशी, रिंकू चंद्रवंशी के साथ ही साथ श्रीमती पुराईंन चंद्रवंशी, श्रीमती अर्चना गुप्ता, श्रीमती माया देवी चंद्रसेन, श्रीमती अश्वनी चंद्रवंशी, श्रीमती साधना चंद्रवंशी, श्रीमती उत्तरा बाई तिवारी, श्रीमती रामबाई चंद्राकर श्रीमती ललिता बाई गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।।